logo

नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे, पड़ोसी देशों के मेहमानों के अलावा कई खास होंगे शामिल

modi_3_0_22.jpg

द फॉलोअप डेस्क
नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे। शाम 7:15 बजे राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 73 वर्षीय नरेंद्र मोदी आज प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले दूसरे नेता होंगे। बता दें कि नेहरू ने 1952,1957 और 1962 आम चुनावों में जीत हासिल की है। गौरतलब है कि इस शपथ ग्रहण में पड़ोसी देशों के नेताओं को भी विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही वंदे भारत चलाने वाले 10 ड्राइवर को भी निमंत्रण दिया गया है। वहीं पीएम के शपथ ग्रहण समारोह को देखते हुए चाक चौबंद सुरक्षा की तैयारी की गई है। जमीन से लेकर आसमान तक तगड़ी सिक्योरिटी रहेगी। 


कई देशों के नेता होंगे शामिल
भारत के पड़ोसी देशों और हिंद महासागर क्षेत्र के देशों के नेताओं के अलावा गणमान्य व्यक्तियों और विशेष आमंत्रितों के भी राष्ट्रपति भवन में शाम सवा सात बजे प्रधानमंत्री और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है। श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जु, सेशेल्स के उपराष्ट्रपति अहमद अफीफ, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ, नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल 'प्रचंड' और भूटान के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे ने समारोह के लिए निमंत्रण स्वीकार कर लिया है।
वंदे भारत चलाने वाले 10 ड्राइवर को भी निमंत्रण 
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में देश भर से 10 लोको पायलट को प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। इनमें सेंट्रल रेलवे से सुरेखा यादव, डब्ल्यूसीआर से प्रीति साहू, एनइआर से एस श्रीवास्तव, दक्षिण रेलवे से ऐश्वर्या मेनन, एसइआर से एएसपी तिर्की, एसइसीआर से स्नेह सिंह बघेल, एससीआर से एन प्रकाश, एसडब्ल्यूआर से ललित कुमार, एनआर से सुरेंद्र पाल सिंह व एनएफआर से सत्य राज मंडल शामिल हैं।


एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव भी होंगी शामिल
एशिया की पहली लोको पायलट सुरेखा यादव भी तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगी। मध्य रेलवे ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-सोलापुर से वंदे भारत ट्रेन का संचालन करने वाली यादव नौ जून को नई दिल्ली में होने वाले समारोह के लिए आमंत्रित दस लोको पायलटों में से एक हैं। 
सफाईकर्मी, मजदूर, ट्रांसजेंडर होंगे खास मेहमान
प्रधानमंत्री मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में सफाईकर्मी, मजदूर, ट्रांसजेंडर, केंद्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थी और विकसित भारत के राजदूत इस समारोह के खास मेहमान होंगे। रविवार को नरेंद्र मोदी करीब आठ हजार मेहमानों की उपस्थिति में गैरकांग्रेसी नेता के तौर पर लगातार तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेने का इतिहास रचेंगे। पीएम रविवार को शाम छह बजे शपथ लेंगे। समारोह में आने के लिए बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल, मालदीव, मॉरिशस और सेशेल्स के शासनाध्यक्षों ने हामी भर दी है। शपथग्रहण समारोह में दर्जनों देशों के राजदूत और उच्चायुक्त भी शिकरत करेंगे। इसके अलावा उद्योग एवं अन्य क्षेत्रों से जुड़ी दिग्गज हस्तियों को भी समारोह में आमंत्रित किया गया है। 


दिल्ली में निषेधाज्ञा लागू
दिल्ली पुलिस ने निषेधाज्ञा लागू कर सुरक्षा बढ़ा दी है तथा समारोह के लिए 9 और 10 जून को राष्ट्रीय राजधानी को उड़ान निषिद्ध क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनावों में आश्चर्यजनक रूप से उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं करने के बाद निरंतरता का संदेश देने और राजनीतिक कमजोरी की किसी भी धारणा को दूर करने के लिए प्रयासरत है। पार्टी को इन आम चुनावों में 240 सीटें मिलीं जो बहुमत के आंकड़े से 32 कम हैं। पार्टी को 2019 के चुनावों में 303 सीट पर जीत हासिल हुई थी।

Tags - Narendre ModiNarendre Modi newsModi 3.0 

Trending Now